Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बलात्कार एवं जिन्दा जलाने के मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग

हिन्दु युवा मोर्चा की

रतनगढ़, अखिल भारतीय हिन्दु युवा मोर्चा की जिलाध्यक्ष निर्मला शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को उत्तरप्रदेश के उन्नाव में एक महिला के साथ हुए बलात्कार एवं जिन्दा जलाने के मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गढ़ परिसर पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के नाम उपखंड अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि उन्नाव में कुछ दरिदों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी आरोपियों की जमानत भी हो गई। वापिस आने के बाद आरोपियों ने फिर कानून की धज्जियां उडाते हुए कई बार पीडि़त परिवार को डराया धमकाया। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन पीडि़त परिवार की सुनवाई नहीं कर रहा है। जिस पर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने की।