Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

बंद मकान के ताले तोड़ कर आधा किलो चांदी सोने के जेवरात व 25000 नगदी की पार

अज्ञात चोरों ने

राजलदेसर, कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरियों का अभी तक सुराग लगा ही नहीं की बुधवार रात्रि कस्बे के वार्ड नंबर 20 पावर हाउस के सामने राजकुमार प्रजापत के निवास स्थान पर अज्ञात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़ कर आधा किलो चांदी सोने के जेवरात व 25000 नगदी चुराली। राजकुमार प्रजापत परिवार सहित विदेश में रहता है उनके परिवार की 15 वर्षीय लडक़ी ममता सुबह शाम पूजा करती थी, करीबन 2 दिनों से किसी कारण वश शादी के अंदर अन्य गांव गई हुई थी। जब बुधवार रात्रि को वह पूजा करने के लिए मकान का मुख्य गेट खोला और अंदर देखा तो ताला टूटे हुए थे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को पूरी जानकारी दी जिस पर राजकुमार के दामाद देवीपुरा निवासी बाबूलाल प्रजापत को सूचना दी। सूचना के आधार पर रात्रि को राजलदेसर पहुंचे और अपने ससुर से फोन पर डिटेल ली तो उन्होंने बताया चांदी व सोना, 25000 नकदी, इसके अलावा एक-दो दिनों के अंदर विदेश से राजकुमार आने के बाद ही अन्य सामान की जानकारी मिलेगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करके जांच शुरू की। ज्ञात रहे कि कस्बे में लगातार हो रही चोरियों से आमजन में भय का माहौल है। कस्बे वासियों का कहना है कि कस्बे में इससे पहले अनेकों चोरियां हो चुकी है लेकिन अभी तक एक भी चोरी का सुराग नहीं लगा, इस हफ्ते की यह दूसरी चोरी है।