Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बंदूक की नोक पर सेल्समेन से मारपीट कर 2 लाख की शराब व 50 हजार लूटे

सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में

सीकर (अरविन्द कुमार ) सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में बीती देर रात ठीकरिया गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर शराब ठेके में लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने ठेका सेल्समैन के साथ मारपीट कर के ठेके में रखी करीब दो लाख रुपए की शराब व 50 हजार रुपए की नगदी लूट ली। वारदात की सूचना के बाद रींगस थाना पुलिस ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने घायल सेल्समैन को इलाज के लिए रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया है।ठेके के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे को यहां पर रहने वाले सेल्समैन ने फोन करके बताया कि चार-पांच लोग यहां पर आए और अचानक से जबरदस्ती शटर वगैरह तोड़ने लगे और दुकान में रखी दो लाख से ऊपर की शराब और गल्ले में रखे हुए पैसे लूट कर ले गए।