Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बैंक में रूपयों से भरा बैग गायब होने से कर्मचारियों में मचा हडक़ंप

सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस

सीसीटीवी के आधार पर लडक़े की तलाश शुरू की

सरदारशहर, कस्बें के कच्चा बस स्टैंड स्थित कॉपरेटीव बैंक में मंगलवार को एक लडक़े ने बैंक से लाखों रूपयों से भरा बैग लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। लडक़े की ये सारी वारदात बैक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी में लडक़ा बैंक में आता है और टेबल के पास पड़े बैग को लेकर कुछ सैंकेड में फरार हो जाता है। बैंक में रूपयों से भरे बैग के पार होने के बाद बैंक में खलबली मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खगांलकर लडक़े की तलाश में जुट गई। कस्बें में बैंक एवं अस्पताल में छोटे लडक़ों द्वारा कई रूपयों को निकालने की वारदातों को अंजाम दिया जा चूका है फिर भी पुलिस के हाथ अभी तक एक भी लडक़ा हाथ नही आया है। अस्पताल में रोजाना किसी न किसी के जेब से रूपये,मोबाइल ये लडक़े लेकर फरार हो जाते है। थाने में मामला दर्ज करवाया जाता है। लेकिन पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी नही मिलने से आमजन में पुलिस के खिलाफ रोष है।