Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

बावरिया बस्ती में हुई गत रात्रि को चोरी की घटना

गांव कंचनपुरमें

श्रीमाधोपुर,[अमर चंद शर्मा] निकटवर्ती गांव कंचनपुर की बावरिया बस्ती में गत रात्रि को चोरी की घटना हो गई। रामसिंह बावरिया ने बताया कि रात को चोर घर में घुसकर आलमारी में रखे सामान को बिखेर दिया। लेकिन उसमें कुछ नहीं मिलने के कारण पास ही सो रही महिला अनीता बावरिया के गले से मंगल सूत्र को काटकर ले गए। वही खबर लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया था।