Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बेखौफ हुए चोर, दो जगह दिया वारदात को अंजाम

सन्तोषी माता मंदिर के ताले तोडक़र चौकीदार के साथ मारपीट की

नीमकाथाना, शहर में देर रात चोरों ने सन्तोषी माता मंदिर के ताले तोडक़र चौकीदार के साथ मारपीट की तो दूसरी ओर मावंडा में चोरों ने एक परचूनी की दुकान को निशाना बनाया। सन्तोषी माता मंदिर में चोरो ने मंदिर का ताला तोड़ लिया लेकिन जब चौकीदार को इसकी भनक लगी तो चौकीदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने चौकीदार के साथ सरियों एव लाठियों से वार किया जिससे चौकीदार गम्भीर घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर मौके से बदमाश फरार हो गई। चौकीदार ने इसकी सूचना मंदिर पुजारी को दी। पुजारी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर चौकीदार को अस्पताल में भर्ती करवाया। मंदिर से चोरों को सफलता हासिल नहीं हो पाई। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि करीब 7-8 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं दुसरी ओर मावंडा खुर्द नीमकाथाना रोड़ पर अज्ञात चोरों ने नरेंद्र अग्रवाल पुत्र बालाराम अग्रवाल की दुकान का ताला तोडक़र सारा सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी तब हुई जब दुकानदार सुबह अपनी दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर आसपास के लोगों को सूचना दी मौके पर भीड़ जमा हो गई। सरपंच विनोद जाखड़ नेे पुुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली वहीं लोगों ने चोरी की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई पुलिस मामले की जांच में जुटी।