Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

भगवान गणेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की घटना को लेकर विरोध जताया

फेसबुक आईडी पर

चूरू, शेखावाटी हिन्दू संगठन से जुड़े सर्व समाज के युवाओं ने मंगलवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर फेसबुक आईडी पर भगवान गणेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की घटना को लेकर विरोध जताया। युवाओं ने कलेक्ट्रट के पास नारे-बाजी कर घटना के प्रति आक्रोश जताया। बाद में एसपी तेजस्वनी गौतम को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया कि सोमवार को गणेश चतुर्थी का पर्व था। हिन्दू धमार्वलंबी जनों की भगवान गणेश में गहरी आस्था है। इस दिन इंजी. एसके कनवारिया के नाम से एक फेसबुक आईडी पर भगवान गणेश पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। ऐसी पोस्ट से समाज का आपसी सद्भाव बिगड़ रहा है। हिन्दू धर्म में आस्था रखने वालों में रोष व्याप्त है। ऐसे लोगों का एक गिरोह काम कर रहा है जो आए दिन हिन्दू धर्म के खिलाफ भडक़ाऊ पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का काम कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में सूर्यप्रकाश शर्मा, हर्ष शर्मा, विक्रम प्रजापत व आदित्य लादडिय़ा सहित अनेक लोग शामिल थे।