Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

भानीपुरा पुलिस ने चालीस कार्टन देशी व अंग्रेजी शराब से भरी पीकअप सहित एक गिरफ्तार किया

 भानीपुरा पुलिस ने मुख्बीर की सूचना पर रणसीसर की रोहि में नाकाबन्दी कर हरियाणा निर्मित देशी व अंग्रेजी शराब से भरी पीक को पकड़ा। थानाधिकारी ने बताया कि बुधवार रात्रि को मुख्बीर की सूचना मिलते ही रामकिशन एएसआई, हैडकांस्टेबल सुभाष, कांस्टेबल रामचंद्र, राजेन्द्र, धर्मपाल, सुरजभान, व शिवकुमार को तुरन्त रवाना किया जिन्होने हरियाणा से देशी और अंग्रेजी शराब से भरी एक पीकअप को रणसीसर की रोहि में पीछाकर पकड़ा जिसमें 40 कार्टन शराब से भरे हुए मिले जिन का बाजार मूल्य लगभग 1.40 लाख बतायी जा रही है जिसे जब्त कर आरोपी दीनदयाल पुत्र लच्छीदास स्वामी निवासी कैलाश तारानगर को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।