Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

भानीपुरा पुलिस ने लूट की कार सहित इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

10000 का इनाम घोषित किया गया है

सरदारशहर, भानीपुरा पुलिस ने लूट की कार सहित इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि को 9:50 बजे सरदारशहर से एक कार को किराए पर ले जाने और तोगाश गांव की रोही में कार चालक को पिस्तौल दिखाकर कार से नीचे उतारकर कार ले भागे तीन आरोपियों की सूचना भालेरी पुलिस को कार चालक ने दी। जिस पर भालेरी पुलिस ने भानीपुरा एवं सरदारशहर पुलिस थाना को सूचना दी। सभी ने नाकाबंदी की और कार की तलाश में टीमें रवाना की गई। थानाधिकारी मलकीत सिंह ने लोकेशन का पता कर एक टीम गांव रातसर की तरफ रवाना की टीम ने साडासर बस स्टैंड पर प्राइवेट गाडिय़ों को चेक करते हुए ग्राम नैणासर सुमेरिया के पास पहुंचे तो पुलिस टीम को उक्त कार नजर आई जिसमें तीन व्यक्ति थे। जिनमें दो व्यक्ति उतर कर रोही में भागे और तीसरा कार लेकर भागा पुलिस ने तुरंत कुछ पुलिसकर्मी पैदल भागने वालों का पिछा किया और पुलिस जीप ने कार का पिछा किया और पुलिस की गाड़ी ने कार के पीछे से टककर मारी तो कार का टायर फट गया और कार रुक गई। जिस पर पुलिस ने कार में सुभाष बानूड़ा पुत्र बलवीर बानूड़ा निवासी बानूडा तहसील दांतारामगढ़ जिला सीकर को धरदबोचा। सुभाष के पास से एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। जिसे थाने में लाकर पूछताछ शुरू की गई। एएसपी प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ सीकर उद्योग नगर थाने में 10000 का इनाम घोषित किया गया है एवं अनेक संगीन मामलों में फरार चल रहा था। इसके अन्य 2 साथी जो संगीन अपराधों में फरार हैं उनकी तलाश जारी है।