Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

भीम आर्मी के निशाने पर खाकी

आक्रोश रैली निकाली

चूरू जिले के सरदारशहर थाने में पुलिस हिरासत में नेमीचंद नायक की मौत और मृतक की भाभी से पुलिसकर्मियों द्वारा कथित सामुहिक दुष्कर्म मामले को लेकर खाकी घिर चुकी है। सरदारशहर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी रणवीर सिंह सांई सहित आरोपी 5-6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने तथा उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डालने की मांग को लेकरचूरू जिला मुख्यालय पर भीम आर्मी ने आक्रोश रैली निकाली। भीम आर्मी के चन्द्रशेखर आजद रावण के नेतृत्व में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया और पुलिस विरोधी नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया। इन्द्रमणि मार्क से रैली रवाना होकर स्टेशन रोड़ होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची, जहां रैली धरने के रूप में परिवर्तित हो गयी। रैली के दौरान लोगों में चन्द्रशेखर रावण के साथ सेल्फी का क्रेज देखा गया। चन्द्रशेखर रावण ने मांगे ना माने जाने पर राजस्थान बन्द की चेतावनी देते हुए कहा कि खाकी की आड में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाये। उन्होने कहा कि सीआईडी सीबी पर उन्हें विश्वास नहीं इसलिये इस मामले की जांच सीबीआई से करवायी जायें। उन्होने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों को जेल नहीं भेजा जायेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। यदि सरकार को सत्ता में काबिज किया जा सकता है तो बहुसंख्यक समाज उन्हें सत्ता से बाहर भी निकाल सकते हैं। चार दिन तक किसी को कस्टडी में रखने का पुलिस को अधिकार नहीं है, 24 घण्टे में पुलिस को कोर्ट में पेश किया जाना था। धरने पर जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग की गयी लेकिन जिला कलेक्टर के नहीं पहुंचने पर रोड जाम कर नारेबाजी शुरू की गयी। इस दौरान आरएसी और पुलिस के पुख्ता इंतजामात किया गया। दोपहर साढ़े तीन से करीब साढ़े चार बजे तक सडक़ पर जाम लग गया। इस दौरान चूरू शहर के अलावा गांव शहरों से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कलेक्टर सन्देश नायक ने कहा कि रोड जाम करने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।