Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

साहवा एसएचओ अलका बिश्नोई की अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

अवैध हथियार व जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति कों किया गिरफ्तार

तारानगर, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर उप पुलिस अधीक्षक रोहित सांखला के सुपर विजन मेँ साहवा थानाधिकारी अलका बिश्नोई ने अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भालेरी गाँव के पवन कुमार सांसी को एक पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही मेँ थाने के हैड काँस्टेबल सोमवीरसिंह, काँस्टेबल रविन्द्र, जगदीश, कुलदीप, मुकेश आदि की विशेष भूमिका रही।