Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बड़ी खबर : पेट्रोल डालकर अधिवक्ता ने खुद को लगाई आग

सीकर के खण्डेला के एसडीम कोर्ट का मामला

खण्डेला, [आशीष टेलर ] गुरूवार दोपहर खण्डेला एसडीम कोर्ट में एक वकील उस वक्त आग की लपटों से घिरा हुआ एसडीम राकेश कुमार के पास पहुँच गया , जब वे पंचायत समिति सभागार में आयोजित एक बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे | उपखंड अधिकारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही वकील उनके बेहद करीब पहुँच गया , जिससे उपखंड अधिकारी ने धक्का देकर अपनी जान बचायी | अपने बचाव के दौरान उपखंड अधिकारी के भी हाथ बुरी तरह जल गये | घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी और खण्डेला पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना पर खण्डेला थानाधिकारी घासीराम मीणा तुरंत मय जाब्ते पहुंचे और गंभीर घायल वकील और उपखंड अधिकारी को राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया | जहां से वकील की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। वकील का नाम हंसराज मावलिया बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक वकील कुछ बताने कि हालत में ना होने के कारण यह पता नही लग पाया है कि वकील हंसराज ने अपने आप को आग के हवाले क्यों कर दिया और उपखंड अधिकारी के पास क्यों पंहुचा था।