Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Politics News(राजनीति)

बड़ी खबर : लोकसभा चुनाव में पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट

मारपीट की घटना के दौरान कुर्सी से किया हमला

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] लोकसभा चुनाव के दौरान एक पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट की घटना का मामला सामने आया है। घटना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया तथा एसपी जय यादव सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार तारानगर में भालेरी थानांतर्गत गांव रामपुरा में फर्जी मतदान को लेकर पोलिंग एजेंट अनूप कुमार के साथ मारपीट की गई। इस दौरान उस पर कुर्सी से हमला कर दिया गया, जिसके कारण पोलिंग एजेंट के सिर में गंभीर चोट आई है। इस दौरान दो जनों ने मिलकर अनूप कुमार के साथ मारपीट की। घटना को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय दिखाई दिया तथा एसपी जय यादव मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। लेकिन एसपी का कहना कि फर्जी मतदान की बात को लेकर तंज कसने पर उक्त घटना घटित हुई है।