Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कर्मचारी सरकारी ड्यूटी पर पीछे से बाइक हुई चोरी

शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप सैनी की स्टेडियम से बाइक गायब, पुलिस को दी लिखित सूचना

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] शेखावाटी महोत्सव की सफलता के लिए खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सरकारी ड्यूटी निभा रहे रामस्वरूप पीटीआई की बाइक बुधवार को सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर से चोरी हो गई। हुआ यूं कि शारीरिक शिक्षक सैनी शेखावाटी महोत्सव में खिलाड़ियों को खेल कूद की तैयारी करवा रहे थे इस दौरान पीछे से बाइक चोरी हो गई। इस बाबत सैनी ने बाइक चोरी होने की लिखित सूचना पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 10 बजे स्टेडियम के बाहर बाइक खड़ी कर खिलाड़ियों को खेल के गुर सिखा रहे थे। तथा किसी कार्य से प्रातः करीब 11 बजे बाहर आयें तो बाइक वहां नहीं देख हैरान रह गए आसपास पड़ताल करने लगें तथा पूछताछ की लेकिन बाइक का कोई सुराख नहीं लगने पर दोपहर करीब 1बजे पुलिस को सूचना दी। श्री सैनी ने बताया हीरों होण्डा स्पेलेडर RJ23 SJ 2655 है जो स्टेडियम के सामने से चोरी हो गई। जिस किसी को बाइक के बारे में सूचना मिले वो पुलिस को सूचना दे या रामस्वरूप पीटीआई को अवगत कराएं।