Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बाईक चोर को किया गिरफतार, बाईक भी की बरामद

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर पुलिस द्वारा बाईक चोर को गिरफतार कर उसके कब्जे से बाईक बरामद की। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया 14 जनवरी को बिडदी चन्द पुत्र मुलाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी की उसकी बाईक आरजे 27एसवी3744 अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई।जिस पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए टिम का गठन किया। संदिग्ध नन्दलाल पुत्र सांवताराम सिद्ध निवासी लाछडसर को दस्तायाब कर गहनता से पुछताछ की जिस पर आरोपी ने बाईक चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस द्वारा उसके कब्जे से बाईक जब्त की। आरोपी को आज न्यायलय में पेश किया ।