पहले दो आरोपियों से 12.4 लाख रुपये और बाइक बरामद
बिसाऊ (झुंझुनूं)।थाना बिसाऊ क्षेत्र में 6 मई 2025 को हुई 14 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी ताहिर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस लूटकांड में पहले दो आरोपी अयान पठान और वाहिद से पुलिस ने 12.4 लाख रुपए, मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली थी।
घटना का पूरा विवरण
6 मई की सुबह परिवादी वाहिद रामगढ़ सेठान निवासी 15 लाख रुपए लेकर बिसाऊ आया था। एक लाख ई-मित्र को देने के बाद 14 लाख रुपए स्कूटी की डिग्गी में रखकर रामगढ़ शेखावाटी जा रहा था। रास्ते में महनसर रोड पर दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर स्कूटी, 14 लाख रुपए और मोबाइल लूट लिए थे। बाद में स्कूटी और मोबाइल मण्डावा रोड पर बरामद कर लिए गए।
तीसरा आरोपी पकड़ा गया
पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के आधार पर जांच कर तीसरे आरोपी ताहिर की पहचान की। ताहिर ने अयान पठान और वाहिद के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची थी। पुलिस ने आज 11 जून को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि ताहिर से भी लूट की राशि बरामद की जाएगी। पहले दो आरोपियों से बरामद रकम और सामान में 12.4 लाख रुपए, आईफोन और स्प्लेंडर बाइक शामिल हैं।
पुलिस की सख्त कार्यवाही
पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही टीमों का गठन कर सघन जांच की गई। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।