Haryana Sirsa Crime News: हरियाणा के सिरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की सिरसा रानियां थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात है कि छेड़छाड़ करने वाला नाबालिग है।
वहीँ उसने मौका पाकर 5 साल की बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की, तभी बच्ची की मां वहां पहुंच गई तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
पडोसी का था घर आना जाना
जानकरी के लिए बता दे की युवक जानकार था। नाबालिग उनके पड़ोस में रहता है। इसी का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की। वहीँ जानकारी के अनुसार बता दे की घटना वीरवार की है। इस मामले में पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में बाल आयोग भी संज्ञान लेगा।
दी शिकायत के अनुसार
बता दे की पुलिस को दी शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि वह घर में काम कर रही थी, तभी आरोपी लड़का उनके घर के अंदर कमरे में आया। उसने कमरे में बैठी बच्ची के साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दिया।
मां के अनुसार, जब वह कमरे में पहुंची तो युवक ने बच्ची के कपड़े उतार रखे थे और उसे चारपाई पर लेटा रखा था। उसे देखते ही लड़के ने अपने हाथ पीछे कर लिए और तुरंत घर से भागने लगा। मां ने उससे पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया।महिला ने रानियां थाने में शिकायत दर्ज कराकर उक्त लड़के के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वह नहीं चाहतीं कि यह लड़का किसी और बच्ची के साथ भी ऐसी हरकत करे।
पॉक्सो एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बता दे की इस संबंध में रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बच्ची की मां के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया है। पुलिस अब पॉक्सो एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई करेगी।