चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मामले में पुलिस द्वारा अब होगा खुलासा, गांव भैंसली से पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया राउंडअप, एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आई हरकत में, यहां 2 बच्चों व उनकी दादी की हुई थी रहस्यमयी मौत, जिसके बाद से ही रहस्मयी तरीके से लगने लगी थी आग, 13 फरवरी को 4 वर्षीय बालक के दफनाए शव का हुआ था पोस्टमार्टम, पुलिस को विसरा व एफएसएल रिपोर्ट का था इंतजार, रिपोर्ट में जहर देने व सोडियम से आग लगाने की बात आई सामने, रिपार्ट आने के बाद से पुलिस हुई अब सक्रिय, मामले की साइंटिफिक जांच करने की एसपी ने कही थी बात, एसपी जय यादव भी मौके पर पहुंचकर लेंगे कार्रवाई की जानकारी।
Breaking Live : गांव भैंसली में रहस्यमयी आग व तीन की मौत का मामला
