थाने का है हिस्ट्रीशीटर
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) आपसी झगड़े में हुई युवक की मौत, मृतक युवक है रतनगढ़ पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर, गांव सेहला में देर रात जन्म दिवस की पार्टी के दौरान हुआ झगड़ा, लाठी व सरियों से वार कर किया घायल, घायल अवस्था में पहुंचाया रतनगढ़ चिकित्सालय, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, पुलिस ने शव रखवाया चिकित्सालय की मोर्चरी में, आरोपियों की तलाश में जूटी है रतनगढ़ पुलिस, मृतक था रतनगढ़ निवासी दिलसुख गोदारा।