Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बूबाना हत्याकांड के मुख्य शूटर को किया गिरफ्तार

दांतारामगढ़ पुलिस ने

दांतारामगढ़,[प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ पुलिस ने बूबाना हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवराज सिंह उर्फ शिवा पुत्र रविंद्र सिंह राठौड़ जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी मोरेड पुलिस थाना परबतसर जिला नागौर व उसके भाई कृष्ण देवराज सिंह उर्फ नंदसिंह पुत्र रविंद्र सिंह राठौड़ को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। दोनों रिश्ते में मृतक कंवराज सिंह के बुआ के बेटे भाई हैं। थाना प्रभारी लाल सिंह यादव ने बताया कि दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कंवराज सिंह पर फायरिंग शिवराज सिंह ने की थी। इस बारे में तथा उनसे पिस्टल, कार आदि के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपित शिवराज सिंह व देवराज सिंह की मां मैना कवर सहित चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।