Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

हिस्ट्रीशीटर के होटल पर चलाया बुलडोजर

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस और प्रशासन ने एक हिस्ट्रीशीटर की ओर से सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए एक होटल को जेसीबी से तोड़ दिया। एसपी जय यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर दिनेश यादव ने हमीरवास थाना अंतर्गत सरकारी भूमि पर कब्जा कर होटल बना लिया था। जिसे तोड़ा गया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर दिनेश यादव के खिलाफ डकैती, लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने के कुल 6 मामले दर्ज है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उसने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर होटल खोल रखा है, जिसमें अवैध गतिविधियां होती हैं। जिस पर जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई कर होटल को तोड़ दिया। कार्रवाई में एएसपी किशोरी लाल, आईपीएस प्रशांत किरण, थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई, एसआई फरमान खान समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।