Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कैंसर की बीमारी से अवसाद में आए युवक ने लगाया मौत को गले

माधव सागर तालाब में कूदकर

सीकर, कैंसर की बीमारी से अवसाद में आए युवक ने सांवली रोड स्थित माधव सागर तालाब में कूदकर शनिवार रात जीवन लीला समाप्त कर ली। मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने तालाब में युवक के कूदने की सूचना तत्काल पुलिस को दी। उद्योग नगर थाना पुलिस व नगर परिषद् का आपदा प्रबंधन दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और तत्काल युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल लेकर गए। लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक वार्ड नंबर 10 छिपों का मोहल्ला का रहने वाला ओमप्रकाश कैंसर की बीमारी के चलते मानसिक रूप से बीमार था। पुलिस ने मौके से युवक का मोबाइल, पर्स, सुसाइड नोट व आधार कार्ड बरामद किया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी।