Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला, विवाहिता ने की थी आत्महत्या

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ तहसील के गांव जीली में महिला ने चार जून को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने एडिशनल एसपी दिनेश कुमार को ज्ञापन देकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। महिला के भाई बाबूलाल टांडी में बताया कि सदर थाना सीआई सुखराम खुद मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन अभी तक ना तो कोई गिरफ्तारी हुई, ना ही दहेज का सामान जप्त किया गया। बाबूलाल ने ज्ञापन में बताया कि खुलेआम घूम रहे आरोपी उनको राजीनामा करने के लिए धमकियां दे रहे हैं। इसलिए जल्दी आरोपियों गिरफ्तार किया जाए। एएसपी ने जल्दी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

आपको बता दें कि घटना के बाद 5 जून को मृतका सुमन के भाई बाबूलाल पुत्र हीराराम टांडी निवासी रोड़ू ने सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि सुमन को ससुराल पक्ष के लोग लम्बे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। 2017 में उसके साथ मारपीट की थी, जिसको लेकर उन्होंने तब जसवंतगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर ससुराल पक्ष ने माफी मांगकर राजीनामा कर लिया था। लेकिन इसके बाद भी वे उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे और जिससे तंग आकर सुमन ने चार जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।