Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

जमीन पर अवैध कब्जा करने पर 5 जनों के खिलाफ मामला दर्ज

स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुरा में

रींगस, [विनोद धायल ] स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुरा में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने पर जयपुर निवासी अनिल कुमार जैन के द्वारा 5 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा जयपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र गेंदालाल जैन ने मामला दर्ज करवाया कि उसका खेत शाहपुरा में अवस्थित है जिस पर उसकी अनुपस्थिति में झाबर मल, नेकीराम, लिखमाराम व सुल्तान पुत्रगण सुवालाल जाट सहित उनके रिश्तेदार कालूराम बिजारणियां द्वारा तारबंदी व पत्थरगढ़ी तोड़कर तीस से चालीस मीटर तक अवैध रूप से कब्जा कर लिया। अनिल जैन के द्वारा टोकने पर उसके साथ गाली गलौज की गई और मारपीट करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।