Posted inCrime News (अपराध समाचार), नीमकाथाना

जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप, तहसीलदार व लिपिक सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

नीमकाथाना(अमित अग्रवाल.)। नीमकाथाना में जमीन के फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों से रजिस्ट्री तैयार करने के आरोप में नीमकाथाना न्यायालय ने नीमकाथाना पुलिसथाने को इस्तगासे पर संज्ञान लेते हुए जरिए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। जिसमें पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। उसमें आरोप लगाया गया है कि नीमकाथाना तहसीलदार महेश ओला व उसके लिपिक अवधेश सोनी ने फर्जी रजिस्ट्री बना दी। इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। इस्तगासा अन्तर्गत धारा 420,467,468,471,120, 166 , 167, 168,175,192 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें कुल सात लोग शामिल हैं।