Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घर में घुसकर विवाहिता से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर विवाहिता से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने पड़ोसी युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।महिला थाना सीआई इन्द्रलाल महर्षि ने बताया कि बताया कि 33 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि 26 जून की दोपहर को वह अपने घर में थी। इस दौरान उसका पड़ोसी धर्मचंद घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। आरोपी उसको घसीटकर अपने घर ले गया और गलत काम करने की कोशिश करने लगा। मेरे विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगा। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान आरोपी धर्मचंद की पत्नी ने भी उसके साथ मारपीट की, जिससे उसको चोटें आई।विवाहिता ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने आरोपी से कहा कि इसका मुंह काला कर दो ताकि यह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे। उसके शोर मचाने पर उसकी सास और पड़ोस की महिलाएं आई और उसको आरोपी से छुड़ाया। पीड़िता ने बताया कि मारपीट के दौरान मेरे हाथ का चुड़ा भी टूट गया। सीआई ने बताया कि विवाहिता की रिपोर्ट धर्मचंद व उसकी पत्नी के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का नामजद मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।