Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

होटल में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा, जुर्माने के 8 लाख रुपए वसूले

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा अशोक सर्किल पर स्थित बीडीएस होटल में विद्युत चोरी पकड़ी गई।विजिलेंस के एईएन एन के पारीक ने बताया की होटल संचालकों द्वारा होटल के सामने लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में तार डालकर सीधा विद्युत कनेक्शन लिया हुआ था। विद्युत विभाग के कार्मिकों ने बताया की एक बार पहले भी टीम द्वारा होटल में की जा रही विद्युत चोरी को पकड़ा गया था। होटल के अंदर 11 एसी चलाई जा रही थी। एनके पारीक ने बताया लगभग 8 लाख के करीब रूपयो का जुर्माना टीम द्वारा होटल के संचालकों पर लगाया गया है। इस दौरान एईएन मीटर चूरू राकेश स्वामी, जेईएन अरुण मीणा सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।