Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चार वर्षिय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज

आरोपी गिरफ्तार

सरदारशहर, भानीपुरा पुलिस थाना में एक चार वर्षिय बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला दर्ज हुआ है। गांव के युवक दयाराम बहला फुसलाकर गांव की स्कूल के पिछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्ची का दादा दौडक़र वहां गया तो आरोपी मौके से भाग गया। लहूलूहान बच्ची को लेकर दादा घर पहुंचा और रोती हुई बच्ची को परिजनों ने शांत किया तथा रविवार को सवेरे भानीपुरा पुलिस थाने पहुंचे। जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बच्ची का चूरू में मेडिकल मुआयना करवाया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। घटना की सुचना पर उपपुलिस अधिक्षक गिरधारलाल शर्मा मौके पर पहुच कर मौका मुआयना कर मामले की जांच के आदेश दिये। इस घटना से पुरे गांव में आरोपी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है। तहसील में एक माह के अन्दर यह दुसरी घटना है। दरिन्दे मासूम बच्चियों को अपना हवस का शिकार बना रहे हैं जिससे आमजन में भय व्याप्त है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।