Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने के मामले में कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खंडेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन । इससे पूर्व ग्रामीण कस्बे के मुख्य बस स्टेंड पर एकत्रित हुए और रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह को आरोपी अध्यापक को बर्खास्त करने एवं पीड़ित पक्ष पर लगाये मुकदमे को वापस लेने की माँग का ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक कोंग्रेस एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रहलाद मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ख़टुन्दरा गाँव के विधालय का एक अध्यापक एक पाँचवी कक्षा की छात्रा के साथ दो माह से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत कर रहा था। जिसकी शिकायत छात्रा के परिजनों ने विधालय के अन्य शिक्षकों को की लेकिन उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया। इसके पश्चात परिजनों ने शिकायत चाइल्ड हेल्प लाइन पर की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मीणा ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा पीड़ित पक्ष को दबाने के लिये उन पर और अन्य लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। आज मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह को सौपकर आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने और पीड़ित पक्ष पर लगे झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की है। यदि हमारी माँगे माने नही जाती है तो पीड़ित पक्ष के साथ भूख हड़ताल करेंगे।