Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

रतनगढ़ जीआरपी पुलिस ने

रतनगढ़ जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में चोरी करने के आरोपी को रविवार को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार रतनगढ़ निवासी चंद्रकला पत्नी ब्रह्मानंद पेंसिया ने 9 मई 2019 को जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि हिसार जोधपुर ट्रेन में ताल छापर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका बैग चोरी कर लिया। बैग में 30 हजार नकद, एक मोबाइल व सोने के कान के झूमर थे। जीआरपी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके तहत रविवार को सवाई माधोपुर जिले के सोल्जर फार्म दौलतपुरा थाना खंडार निवासी 32 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र सुरेश कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी पुलिस के कुलदीप पूनिया ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है तथा पूछताछ जारी है । सोमवार को आरोपी को बीकानेर जीआरपी न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसका पीसी रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।