Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

कुली गांव में 4 महीने पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी

सीकर (लिखासिंह सैनी) दांतारामगढ़ के कुली गांव में करीब 4 महीने पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मनोहर चनेजा ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र कानाराम रेगर निवासी देवपुरा कालाडेरा व जतिन रेगर पुत्र बाबूलाल रेगर निवासी टांकरड़ा कालाडेरा जयपुर को कुली गांव में गोपाल मीणा के मकान में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। बतादें कि गोपाल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि परिवार के सभी सदस्य घरेलू कार्य से बाहर गए हुए थे। तभी पीछे से चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखी अलमारी से 52 हजार रुपए नगद ,25 चांदी के सिक्के, आठ पायजेब की जोड़ी, दो मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी सहित कई कीमती सामान चुरा लिया। इस पर पुलिस ने चोरों की तलाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।