Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चोरी के मामले में सात लोग गिरफ्तार

पाली मारवाड़ से चुराई गई बालेरो भी जब्त

फतेहपुर, कोतवाली पुलिस ने इसी मंगलवार को कस्बे में हुई चोरी के प्रकरण में चोरी करनें वाले, चोरी का सामान खरीदने वाले तथा चोरी में सहयोग देने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान तथा पाली मारवाड़ से चुराई गई बालेरो भी जब्त की। डीएसपी कुशालसिंह ने बताया कि इसी मंगलवार को कस्बे के मोदी अस्पताल के पास मकान में हुई चोरी के प्रकरण में चोरी करने वाले फतेहपुर निवासी अजय सैनी लालचंद सैनी, इदरीश पुत्र मोहदीन खां कायमखानी तथा चोरी करने में सहयोग करने वाले बागडौदा थाना सदर फतेहपुर निवासी इन्द्राज पुत्र रामकरण जाट, गांव अलाय थाना श्रीबालाजी जिला नागौर निवासी दयाल उर्फ देवाराम पुत्र कम्माराम जाट तथा फतेहपुर निवासी तैयब पुत्र मोहदीन खां कायमखानी तथा चोरी का सामान खरीदने वाले लक्ष्मणगढ़ निवासी सुरेश जांगिड़ पुत्र श्योपाल तथा सलीम लुहार पुत्र सिराजुदीन लुहार को गिरफ्तार किया । पुलिस ने बताया कि अजय सैनी तथा इदरीश के खिलाफ फतेहपुर, रामगढ़, रतनगढ थानों में चोरी, लूट, आम्र्स एक्ट, नकबजनी आदि के सात सात प्रकरण दर्ज है। इदरीश कोतवाली फतेहपुर को एचएस है। इन्द्राज जाट के खिलाफ चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी के पांच प्रकरण दर्ज है। दयाल जाट के खिलाफ कोतवाली नागौर, नोखा बीकानेर, कोतवाली फतेहपुर, थाना श्रीबालाजी नागौर में चोरी, नकबजनी के सात प्रकरण दर्ज है । तैयब के खिलाफ थाना कोतवाली फतेहपुर में मारपीट के दो प्रकरण दर्ज है ।
पाली मारवाड से चुराई थी बोलेरो पुलिस ने बताया के आरोपी दयाल, तैयब और इन्द्राज ने गत पांच अगस्त को पाली मारवाड़ जंक्शन से बोलेरो चुराई थी, जिसको चोरी में प्रयोग किया गया। पुलिस ने बोलेरो भी जब्त करली है।