Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चोरियों का सिलसिला जारी रहने से बढ़ रहा जन आक्रोश

झुंझुनूं निवासी संदीप डांगी के मकान में चोरो ने लगाई सेंध

सरदारशहर कस्बे में चोरियों का सिलसिला जारी रहने से जन आक्रोश बढऩे लगा है और पुलिस कार्यशैली संदिगधता के घेरे में आ रही है। वार्ड न. 7 राखेचा मार्ग पर रविवार को अज्ञात चोरों ने किसी वक्त केदार तिवाड़ी के घर के ताले तोड़ कर सोने चांदी व नगदी चुरा ले जाने का मामला सामने आया है। इस मकान में झुंझुनूं निवासी संदीप डांगी किराये पर रहते हैं जो राउप्रा विद्यालय ढाणी कालेरा में शिक्षक है। वर्तमान में वे छुटियों के कारण अपने गांव गये हुए हैं। पिछे से चोरों ने मकान के ताले तोडक़र सामान चुरा ले गये। वार्ड पार्षद लालबहादुर सेवदा को आसपास के लोगों ने मकान के ताले टूटने की जानकारी दी जिस पर उन्होने तुरन्त पुलिस को इतला कर दी। पुलिस के तीन घण्टे देरी से पहुंचने पर यहां एकत्रित भीड़ में आक्रोश उत्पन्न हो गया। लोगों ने बताया कि रात्रि में पुलिस गश्त केवल दिखावा मात्र करती है जबकि जगह-जगह कुछ आवारा युवक शराब पीते नजर आते हैं लेकिन उनसे पुछताछ तक नहीं की जाती जिसके कारण कस्बे में चोरियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इन दिनों कस्बे में अनेक चोरियां हुई है फिर भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। जिससें किसी भी चोरी का खुलासा हो सके। इस चोरी में कितना सामान चोरी हुआ है इस की जानकारी किरायेदार शिक्षक संदीप के आने पर ही हो सकेगी।