Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चोरों ने पोस्ट ऑफिस को बनाया निशाना

लाखो पर किया हाथ साफ़

पाटन कस्बे में स्थित पोस्ट ऑफिस से सोमवार रात्रि चोरों ने तीन ताले तोडक़र तिजोरी में रखें 285760 पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार को पोस्ट मास्टर जब पोस्ट ऑफि स में पहुंचा तो उसने देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ है व कुंडी लगी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो दूसरा ताला टूटा हुआ पाया। पोस्ट मास्टर ने बताया कि जब मैंने तुरंत अलमारी में रखी चाबियों को देखा तो पाया की स्टोर रूम का ताला खुला हुआ था व स्टोर रूम में रखी तिजोरी का ताला भी टूटा हुआ था। तिजोरी में 285760 रूपये रखे हुए थे वो नहीं मिले। जो वो एक दिन पहले अलमारी में रखे गए थे। चोरों ने सिर्फ नगदी जो अलमारी में रखी हुई थी वहीं उड़ाई बाकी अन्य सामान पर उन्होंने हाथ तक नहीं रखा। पोस्ट मास्टर ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को फ ोन पर दी। उन्होंने पोस्ट मास्टर को निर्देशित किया कि पाटन थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाएं। कर्मचारी ने पाटन पुलिस को सूचना दी। पोस्ट ऑफि स के सभी कर्मी पोस्ट ऑफि स के अंदर बैठे हुए हैं तथा कामकाज बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है। पोस्ट मास्टर का कहना है कि जब तक अधिकारियों के आदेश नहीं आएंगे तब तक काम नहीं करेंगे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।