Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू जिला प्रमुख पुलिस रिमांड पर

एसीजेम कोर्ट सरदारशहर में पेश

सरदारशहर [दीनदयाल लाटा ] चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण को आज सोमवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा जाब्ते के साथ एसीजेम कोर्ट सरदारशहर में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौपा गया। गौरतलब है कि दसवीं की फर्जी टीसी लगाकर चुनाव लड़ने के आरोप में रविवार को चूरू एसपी की स्पेशल टीम ने जयपुर के जालूपूरा से गिरफ्तार किया था उसके बाद चूरू लाया गया।