Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू के गांव नाकारासर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से फैली दहशत

जिले के रतननगर थानान्तर्गत गांव नाकारासर में सोमवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग से दहशत फैल गयी। कार में सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर को अपना निशाना बनाया और फायरिंग कर दी। गोली सीधे बैंक मैनेजर पवन दाधीच के पेट में लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिरकर अचेत हो गये। वारदात के समय बैंक कैशियर रामनिवास और बैंक मैनेजर पवन दाधीच ही बैंक में मौजुद थे। बैंक मैनेजर पवन दाधीच चूरू जिलामुख्यालय के वार्ड संख्या 24 के रहने वाले है अभी साल भर पहले ही गांव नाकरासर में खुली इस बैंक में कार्यरत हैं। पुलिस प्रथमदृष्टया मामला रंजिश के साथ-साथ बैंक में डकैती के प्रयास का मान रही है। फायरिंग के बाद तीनों बदमाश फरार हो गये और मौजुद लोग भी दहशत में आ गये। ऐसे समय गांव नाकरासर की सरकारी स्कूल की शिक्षिका सम्पत शर्मा ने बहादूरी दिखाते हुए घायल बैंक मैनेजर को निजी कार से चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बैंक मैनेजर को जयपुर रैफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवायी। एसपी राहुल बारहट सहित रतननगर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है तथा कैशियर से भी पुछताछ में जुटी हुई है। इधर सूचना के बाद पंचायतीराज मन्त्री राजेन्द्र राठौड़ मेडिकल कॉलेज की मीटिंग बीच में छोडक़र अस्पताल पहुंचे। मन्त्री राठौड़ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से मामले की जांच में जुटी हुई है।