Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू में अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चूरू एसपी राममूर्ति जोशी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक में अरूणाचल प्रदेश निर्मित 1322 शराब के कार्टन भरे हुए थे जो हरियाणा के कैथल से गुजरात तस्करी ले जाये जा रहे थे। नशे की इस खेप की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये मानी जा रही है। हरियाणा सीमा पर स्थित चूरू जिले में आचार संहिता लगने के बाद चूरू पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि चूरू जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार सुबह एनएच 52 पर गांव दुधवाखारा के पास कार्यवाही करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है तथा शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।