Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू में फायरिंग के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 17 जुलाई की रात हिस्ट्रीशीटर के घर पर फायरिंग के तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा। जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते विक्रम गोदारा, सुभाष माली, प्रमोद राठी, अमरचंद राठी और रामु राठी सहित 6 अन्य लोगों ने देर रात हिस्ट्रीसीटर शेर सिंह के घर पर उस वक्त फायरिंग कर दी थी जब वह अपने दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मना रहा था, फायरिंग के साथ ही आरोपियों ने मौके पर जमकर तोडफ़ोड़ की और घर में शराब की बोतलें फैंककर हमला किया। घटना को लेकर हिस्ट्रीशीटर शेरसिंह उर्फ सेरिया की मां चुन्नीदेवी की रिपोर्ट पर 18 जुलाई को सदर थाने में पांच नामजद सहित पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सदर थाना टीम ने मामले के आरोपी 19 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की गोदारा, 24 वर्षीय प्रमोद राठी व 26 वर्षीय सुभाष सैनी को गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।