Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

चूरू में एलआईसी एजेन्ट की हत्या का मामला सामने आया

जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 40 में चाकू से गोदकर 50 वर्षीय एलआईसी एजेन्ट की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की इस वारदात की वजह रूपयों का लेन देन मान रही है। एलआईसी एजेन्ट विजय भाटी को गम्भीर हालत में राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयुपर रैफर किया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक का शव राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां डीएसपी महेन्द्र पारीक सहित कोतवाली पुलिस मौजुद रही। चाकूबाजी की इस वारदात में घायल आरोपी प्रभु नाई को हिरासत में ले लिया है जिसका राजकीय भरतिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एलआईसी एजेन्ट विजय भाटी वार्ड संख्या 40 के प्रभू नाई के घर गया जहां रूपये के लेन देन को लेकर आरोपी प्रभु नाई ने मृतक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिये, इस दौरान आरोपी और बीच बचाव करने आयी उसकी बेटी भी चाकू लगने से घायल हो गये। तीनों को राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया जहां एलआईसी एजेन्ट की हालत गम्भीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद मोर्चरी के सामने लोगों का हुजुम उमड़ गया, मौके पर भारी पुलिस जाब्ता मौजुद रहा। डीएसपी महेन्द्र पारीक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रूपये के लेनदेन का बताया जा रहा है लेकिन पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है।