Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू में लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

रतननगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा एक देशी कट्टा भी बरामद किया। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की तीन व्यक्ति एक स्वीफ्ट गाड़ी लूटकर भागे है। उक्त गाड़ी ढ़ाणी लालसिंहपूरा के पास अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गढ्ढों में गिर गई जिसमें से तीनों व्यक्ति निकलकर बीहड़ में भागे है तथा जिनके पास हथियार है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके पद्चिह्नों के सहारे करीब 20 किमी पीछा करती रही। आखिरकार पुलिस ने आरोपी सुरेश जांगडा उर्फ संदीप कुकडवाली थाना दरियापुर जिला फतेहाबाद, बंटी पुत्र सतवीर बैरागी रिठाल पुलिस थाना रोहतक जिला रोहतक तथा दीपक पुत्र किरसन रिठाल पुलिस थाना रोहतक जिला रोहतक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सुनिल जांगडा व बंटी के कब्जे से वारदात में काम में लिया गया देशी कट्टा बरामद किया।