Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

चूरू में प्रेम प्रसंग के चलते युवक पर कातिलाना हमला

जिला मुख्यालय के सदर थानांतर्गत गुरूवार को आपसी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े एक यूवक पर चार बाइक पर सवार 10-11 लोगों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर कातिलाना हमला कर दिया, हमले में घमेरी गांव का युवक राकेश घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल युवक को निजी साधन से राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। चाकूबाजी की इस वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। भालेरी रोड़ पर सीजेआरएम स्कूल के पास बाइक पर सवार 10-11 लोगों ने घेरकर बस को रूकवाया और बस के केबिन में बैठे राकेश नाम के युवक पर चाकू, सरिये से ताबड़तोड़ वार करने लगे। पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। राकेश ने पुलिस को पर्चा ब्यान में बताया कि गांव लालासर की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था 19 जून को दोनों ने घरवालों की इजाजत बिना फलौदी जाकर कोर्ट में शादी कर ली। 22 जून को युवती के घरवाले अपनी बेटी को जबरदस्ती गांव लालासर ले आये। इस घटना के बाद से ही युवती के घरवाले उससे रंजिश रखने लगे और इसी रंजिश के चलते आज उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने गांव लालासर के सरपंच मूलाराम, युवती के परिजन मोहरसिंह, हनुमानाराम, अमीचन्द आदि पर आरोप लगाये हैं। सदर थाना पुलिस ने बताया कि युवक के पर्चा ब्यान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।