Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

चूरू में ससुर द्वारा रिश्तों की मर्यादा को कलंकित करने वाला मामला आया सामने

जिले में आज रिश्तों की मर्यादा को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। एक ससुर ने अपनी ही बहु को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया, जब बहु ने इसका विरोध किया तो हवस में अंधे ससुर ने अपनी बहु पर धारदार हथियार से जानलेवा इतने वार किये की वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से निकलकर बाहर आयी इस महिला को मोहल्ले के लोगों ने गम्भीर हालत में राजकीय भरतिया अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर महिला थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी ससुर ने बदनामी के डर से खुदकुशी कर ली, घर के कमरे में उसका शव कोतवाली थाना पुलिस को संदिग्ध हालत में मिला। प्रथम दृष्टया पुलिस जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी का मान रही है। पूरे मामले में पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार चूरू के वार्ड संख्या 6 में रहने वाली महिला का पति चार दिन से जयपुर गया हुआ था, महिला जब अपने कमरे में सो रही थी तो उसका ससुर रफीक सोमवार देर रात को कमरे की खिडक़ी से अन्दर घुस गया और महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया, महिला ने जब इसका विरोध किया तो रफीक ने छुरी से महिला के सिर, पीठ और हाथों पर वार कर दिया, जिससे वह गम्भीर घायल हो गयी। इधर महिला के पर्चा ब्यान के आधार पर महिला थाना पुलिस ने ससुर रफीक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जिसकी सूचना मिलने के बाद बदनामी के डर से रफीक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है।