Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू में तांत्रिक के झांसे में आकर महिला ने गवाई अस्मत और पचास हजार रूपये

गांव बूंटिया की 25 वर्षीय विवाहित महिला एक तांत्रिक के झांसे में आकर अपनी अस्मत गंवा बैठी। गांव रिडखला के जादू टोना करने वाले तांत्रिक ने महिला पर प्रेत का साया बताकर ना केवल उसके साथ दुष्कर्म किया अपितु झांसे में लेकर 50 हजार रूपये भी हड़प लिये। अपने पति के साथ महिला थाने पहुंची महिला ने आरोपी तांत्रिक पप्पूराम नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया और आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी राजकुमार राजौरा ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दी कि गांव रिडखला का पप्पूराम नायक उनके घर आया तथा उनके घर पर प्रेत का साया बताते हुए डोरा जन्तर कर घर का जाब्ता करने की बात कही। आरोपी तांत्रिक ने पीडि़ता पर प्रेत का ज्यादा असर बताया और उसकी शुद्धिकरण के लिए अनुष्ठान करने की बात कही। तांत्रिक के झांसे में आकर इस परिवार ने अनुष्ठान की सहमति दे दी जिसके बाद आरोपी, महिला को एक कमरे में ले गया और वहां धूंआ कर मंत्रोच्चारण करने लगा। कुछ ही देर में उसने महिला को कपड़े उतारने के लिए कहा जिसका विरोध करने पर आरोपी ने प्रेत के द्वारा वंश नष्ट होने की बात कही और प्रेत का भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सिलसिला यहीं नहीं रूका आरोपी तांत्रिक 3 दिन बाद फिर आया और पीडि़ता के ताबीज बांधने का बहाना कर उसे अकेले में ले जाकर फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पूरे अनुष्ठान की एवज में तांत्रिक ने महिला से 50 हजार रूपये भी हड़प लिये।