Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू में विवाहिता को अगवा कर कार में दुष्कर्म करने का मामला

महिला थाने में करणपुरा गांव की विवाहिता को अगवा कर कार में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला के पिता की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर आरोपी मुंह बोले भाई ने महिला को अगवा किया और फिर उसे बेहोश कर पहले कार में और फिर झुंझुनुं, जयपुर और नासिक में दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर महिला थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने राजकीय भरतिया अस्पताल में पीडि़ता का मेडिकल करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश महिला के पीहर में पड़ौसी है जिसे महिला ने धर्मभाई बना रखा है। 29 सितम्बर की रात में आरोपी ने गांव करणपुरा से महिला को यह कहकर अगवा कर लिया कि उसके पिता की तबीयत ज्यादा खराब है। जिसके बाद आरोपी ने महिला को बेहोश कर कार में ही उसके साथ ज्यादती की और उसे झुंझुनुं, जयपुर और नासिक ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील विडियो क्लिप भी बना ली और किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। किसी तरह अपने घर पहुंची पीडि़ता ने अपने पति को सारी घटना के बारे में बताया जिसके बाद महिला थाने में आईपीसी की धारा 365, 366, 376, 382 में मामला दर्ज हुआ है।