Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

 जिला मुख्यालय के पंखा रोड पर शुक्रवार को एक 20 साल के युवक ने सरेराह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गम्भीर हालत में सडक किनारे पडे युवक को राहगीरों ने नीजी साधनों से राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पहचान जसवीर जाट के रूप में हुई है जो नोहर के गांव भावलदेसर का निवासी है और अभी तारानगर के गांव रैयाटूंडा रहता है। युवक ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया इसके कारणों की जानकारी नहीं हो पायी है। युवक के पास 10 वीं की मार्कशीट आदि दस्तावेज मिले हैं। सुचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दी है। परिजनों के आने के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा।