Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

चूरू में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

 जिला मुख्यालय के पंखा रोड पर शुक्रवार को एक 20 साल के युवक ने सरेराह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गम्भीर हालत में सडक किनारे पडे युवक को राहगीरों ने नीजी साधनों से राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पहचान जसवीर जाट के रूप में हुई है जो नोहर के गांव भावलदेसर का निवासी है और अभी तारानगर के गांव रैयाटूंडा रहता है। युवक ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया इसके कारणों की जानकारी नहीं हो पायी है। युवक के पास 10 वीं की मार्कशीट आदि दस्तावेज मिले हैं। सुचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दी है। परिजनों के आने के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा।