Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

सिगरेट नहीं देने पर की मारपीट

मुकदमा दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव गुंसाईसर में दुकानदार द्वारा सिगरेट नहीं होने का कहने पर ग्राहक बनकर आए एक युवक ने दुकानदार के साथ मारपीट की तथा जाति सूचक गालियां निकाली। इस आशय का मुकदमा शुक्रवार की शाम लिखित रिपोर्ट पर दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि झाबरमल पुत्र मोटाराम मेघवाल निवासी गुंसाईसर ने रिपोर्ट में लिखा है कि वह गांव में दुकान चलाता है। पांच अगस्त की रात मुकेश (30) पुत्र रूपाराम जाट निवासी गुंसाईसर दुकान पर आया तथा सिगरेट मांगी। उसने कहा कि दुकान में सिगरेट नहीं है, तो इस बात को लेकर मुकेश ने झाबरमल को जाति सूचक गालियां निकाली तथा कुछ समय बाद वह पुन: आया तथा उसके साथ मारपीट भी की।