Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

कंपनी के ओटीपी नंबरों से लाखों का डीजल उठाया, दो गिरफ्तार

60 से 70 लाख रुपए के ऑनलाइन डीजल लेने की घटना का पर्दाफाश

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से ओटीपी नंबरों की धोखाधड़ी कर 60 से 70 लाख रुपए के ऑनलाइन डीजल लेने की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि ऑनलाइन ओटीपी नंबर से धोखाधड़ी कर डीजल लेने की घटना में छीतरमल कुमावत निवासी जानिया की ढाणी भादवा व मनमोहन सिंह निवासी चिराना उदयपुरवाटी को गिरफ्तार किया गया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ट्रांसपोर्ट कंपनी के पूर्व कर्मचारी हैं। उन्होंने कंपनी के ओटीपी नंबर से लाखों रुपए का डीजल धोखाधड़ी से उठा लिया। मामले की जांच के दौरान पेट्रोल पंप व रमन रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तथा संबंधित पेट्रोलियम कंपनी से रिकॉर्ड प्राप्त करने के बाद आरोपियों के बैंक खातों की जांच की गई व साइबर एक्सपर्ट से मदद लेने के बाद पूरा मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि रमन रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पूर्व कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन सिस्टम से ओटीपी नंबर प्राप्त करके अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग पेट्रोल पंपों से लाखों रुपयों का डीजल लेकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी सामने आई। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने वारदात में लिप्त होने के चलते गिरफ्तार किया हैं।