Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा

वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत करने को लेकर

चुरू, [दीपक सैनी ] जिले के तारानगर में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत करने को लेकर मारपीट की गई, दोनों पक्षों में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को चूरू के राजकीय भर्तियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां इनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक तारानगर की भूतिया जोहड़ी में कुछ लोगों के द्वारा वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था, इस अतिक्रमण की शिकायत पवन ने की थी, शिकायत के बाद वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंची। जहां आरोपियों ने शिकायतकर्ता पवन सैनी के साथ कुल्हाड़ी लाठी से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें पवन और उसे बचाने गया नरेश घायल हो गए। घायलों को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है। घायल नरेश कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश, राकेश, सांवरमल, भोमाराम आदि ने उनके साथ मारपीट की।