Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के आरोप में दंपति गिरफ्तार

रतनगढ़ वन विभाग ने किया आरोपी दंपति को गिरफ्तार

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में वन विभाग ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपति के घर से मोर के अवशेष को भी बरामद किया है। मामले के अनुसार विभाग के रैंजर राकेश सक्सेना को मुखबीर से राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की सूचना मिली, जिस पर वे गांव बीनादेसर पहुंचे, जहां पर 86 वर्षीय भंवरलाल साटिया के घर व रसोई से मोर के अवशेष बरामद हुए। पूछताछ के दौरान भंवरलाल की बेटी ने मोर की मौत का कारण करंट से होना बताया, तो वहीं अरोपियों ने कुत्तों द्वारा मोर को मारना बताया गया। बयानों विरोधाभास होने के कारण वन विभाग ने मामले की गहनता से जांच की, तो सामने आया कि मोर का शिकार किया गया है, जिस पर बीनादेसर निवासी भंवरलाल साटिया एवं उसकी पत्नी 75 वर्षीय चावलीदेवी साटिया को गिरफ्तार वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।