Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नाबालिग बालिकाओं के अपहरणकर्ता दंपति गिरफ्तार

मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

कब्जे से दो नाबालिग बालिकाएं दस्तयाब

मेहंदीपुर बालाजी, थाना पुलिस को मासूम बालिकाओं का अपहरणकर्ता दंपत्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल मिली है अपहरणकर्ता दंपत्ति छोटी-छोटी मासूम बालिकाओं का अपहरण कर भीख मंगवाते थे। ऐसी ही एक घटना मेहंदीपुर बालाजी कस्बे की है यहां 5 माह पूर्व उदयपुरा रोड स्थित एक मकान में किराए पर रहने वाली महिला की दो नाबालिग बालिकाओं का समीप ही एक धर्मशाला में रहने वाले दंपत्ति ने अपहरण कर लिया तथा दोनों बालिकाओं से भीख मंगवाते थे। मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि 4-8 -2021 को फरियादया अंतिमा देवी ने मेहंदीपुर बालाजी पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया कि मैं अपने परिवार के साथ उदयपुरा रोड मेहंदीपुर बालाजी में घनश्याम राजपूत के मकान में किराए पर रहती हूं मेरे दो बच्चियां जिनकी उम्र 11 वर्ष दूसरी 4 वर्ष की है का शिव भूषण व उसकी पत्नी पूनम देवी जो पिस्ता देवी धर्मशाला में रहते हैं दिनांक 31-8-2021 समय लगभग शाम के 8:00 बजे शिव भूषण व उसकी पत्नी पूनम देवी ने मेरी दोनों नाबालिग बच्चियों को लेकर कहीं फरार हो गए इस पर प्रकरण दर्ज कर बालाजी थाना पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया। जहां मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर अपहरणकर्ता दंपत्ति को सूचना एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अपहरणकर्ता दंपति शिव भूषण ऊर्फ शिवा पुत्र बैजनाथ जाति विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी गांव खंनवारी पुलिस थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश एवं पूनम पत्नी शिव भूषण जाति विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी गांव खंनवारी पुलिस थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। पुलिस पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम में थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद उप निरीक्षक मेहंदीपुर बालाजी फतेह सिंह सहायक उपनिरीक्षक प्रेम नारायण हेड कांस्टेबल जगमोहन भरत लाल पुष्पा देवी रवि कुमार एवं अजय सिंह कांस्टेबल साइबर सेल दोसा ने कार्यवाही को अंजाम दिया।